Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिश्वत मांगने पर डूडा के जेई के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने के निर्देश

FIR lodge

FIR lodge

उत्तर प्रदेश में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने रिश्वत मांगने वाले डूडा के एक कनिष्ठ अभियंता (जेई) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के निर्देश दिये हैं।

श्री यादव ने शनिवार को मतापुर वार्ड एवं ग्राम खलसहा, विकासखंड धर्मापुर में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी। चौपाल में मोहल्ला, मंडी अहमद खां निवासी छोटेलाल बेन बंसी ने शिकायत की कि डूडा विभाग के जेई भरत लाल यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की किस्त दिलवाने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है। छोटे लाल ने बताया कि जेई ने पहली किस्त पर 5000 रूपये, द्वितीय किस्त पर दो हजार रूपये लिये जबकि तीसरी किस्त दिलवाने के नाम पर दो हजार रूपये की मांग की जा रही थी।

गोरखपुर में लहराएगा 246 फिट ऊंचा तिरंगा, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

राज्यमंत्री ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए परियोजना अधिकारी डूडा को जेई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए बर्खास्त किए जाने जाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

श्री यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचना चाहिए। जिन पात्र व्यक्तियों का पेंशन, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें आवेदन कराकर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर किसी भी व्यक्ति से धन वसूली न की जाए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तीन मंजिला मकान और चार दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

चौपाल में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने राज्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी सरकारी योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

Exit mobile version