Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतरजनपदीय पशु चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

arrested

arrested

बांदा। ऑपरेशन क्लीन बांदा फ्रॉम क्राइम के तहत आज पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान उस समय अंतरजनपदीय पशु चोरों को पकड़ लिया जब उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। मौके पर पकड़े गए तीन अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की तीन भैंसे बरामद की गई। इसके अलावा इनके पास तीन नाजायज तमंचा 315 बोर व कई कारतूस बरामद हुए।

क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबेरू कृष्ण कुमार पांडे के नेतृत्व में रविवार को पुलिस के द्वारा वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा था। तभी बिसंडा की तरफ से आ रही बोलेरो पिकअप को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, तब पिकअप चालक भागने लगा तभी पुलिस पीछा करने लगी और पिकअप पर सवार लोग पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे।

पुलिस ने कस्बे के कमासिन रोड स्थित महाराजा श्रृंगार केंद्र के पास पिकअप को पकड़ लिया और पिकअप पर लदी चोरी की 03 भैस, 03 अवैध 315 बोर के तमंचा, 03 जिंदा कारतूस, 02 खोखा तथा पिकअप को बरामद कर लिया है।

मौके पर अभियुक्त रमेशचंद्र कोरी पुत्र शिवराज पुरी निवासी लेडहापार थाना धाता जनपद फतेहपुर, रामप्रकाश यादव उर्फ राजा उर्फ मास्टर पुत्र स्वर्गीय दशरथ यादव निवासी ग्राम वीरा थाना कमासिन और सुखेन यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम वीरा थाना कमासिन जनपद बांदा पकड़े गए।

पुलिस ने तहसील क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी की गई भैंसों की पहचान कराकर भैंस मालिकों को बुलाकर उनकी भैंसे सुपुर्द कर दी। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार पांडे, एसएसआई रामदिनेश तिवारी, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, अभिषेक महंत, धर्मेंद्र कुशवाहा, सुभाष द्विवेदी, शिवगणेश, कांस्टेबल राहुल साहू शामिल रहे।

Exit mobile version