Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस के हत्थे चढ़ा एटीएम चोरों का अन्तरजनपदीय गिरोह

arrested

arrested

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर स्थानीय कोतवाली पुलिस को तीन शातिर एटीएम चोरों को गिरफ्तार करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार शातिर बदमाशों के पास से पुलिस ने आर्थिक क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में प्रयुक्त की जाने वाली कार समेत डेढ़ दर्जन एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन आदि की बरामदगी भी की है। दबोचे गये शातिर बदमाशों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गुरूवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

क्षेत्राधिकारी रामसूरत सोनकर व कोतवाल लालगंज कमलेश पाल द्वारा गुरूवार सुबह छह बजे हमराहियों के साथ की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान नगर क्षेत्र के संगम तिराहा से तीन शातिर एटीएम चोरों भूपेन्द्र सिंह उर्फ आशीष सिंह पुत्र स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह निवासी पूरे पाण्डेय पतुलकी थाना जेठवारा तथा इसी गांव के जीतेन्द्र बहादुर यादव उर्फ बब्लू यादव पुत्र पृथ्वीपाल यादव व थाना जेठवारा के ही काछा पूरे बोधराम निवासी उमेश यादव पुत्र हरिकेश यादव को हिरासत में लिया। तलाशी में आरोपियों के पास से विभिन्न आपराधिक घटनाओं में प्रयोग में लायी जाने वाली स्विफ्ट कार के साथ ही डेढ़ दर्जन विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, एक स्वाइप मशीन, लैपटॉप, डाटा केबल, फर्जी नंबर प्लेट एवं चौदह हजार पांच सौ बीस रूपये की नकदी बरामद हुई है।

गुरूवार को कोतवाली परिसर में मीडिया को जानकारी देते हुए सीओ रामसूरत ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी भूपेन्द्र उर्फ आशीष सिंह के खिलाफ आईटी एक्ट, जानलेवा हमले के प्रयास, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट आदि के जेठवारा थाने में तथा लखनऊ व लालगंज में मुकदमें दर्ज हैं। वहीं आरोपी उमेश यादव के खिलाफ भी विभिन्न आपराधिक धाराओं में जेठवारा लखनऊ व लालगंज थानों मे मुकदमा दर्ज है। पुलिस का कहना है कि इस गैंग के अन्य साथियों के बारे मे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version