Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अन्तर्राज्यीय मादक तस्कर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, दो करोड़ की स्मैक बरामद

drug smuggler arrested

drug smuggler arrested

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को आज लखनऊ के कृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से दो किलो स्मैक की,जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रूपये आंकी गई है।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनो से निरन्तर सूचनाएं मिल रही थी, कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला गिरोह बाराबंकी व बरेली मे सक्रिय है। इस सूचना पर एसटीएफ की विभिन्न इकाईयोें एवं टीमों को अभिसूचना संकलन करने एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम मेें मुख्यालय से एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार नागर के पर्यवेक्षण में एक टीम को अभिसूचना संकलन के लिए लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम जानकारी मिली कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य झालावाड,राजस्थान से मादक पदार्थ लेकर बरेली, लखनऊ होते हुए बाराबंकी आते जाते है। इस सूचना पर एसटीएफ मुख्यालय पर तैनात निरीक्षक दिलीप तिवारी के नेतृत्व में एक टीम को अभिसूचना संकलन के लिए भ्रमणशील थी, इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना कार सवार मो0 सलमान राजस्थान से स्मैक लेकर लखनऊ के रास्ते बाराबंकी जायेगा। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम कृष्णानगर इलाके में लोकबन्धु अस्पताल के पास पहॅुचकर इन्तजार करने लगी और कुछ देर बाद बताये गये नम्बर की कार आती दिखाई दी, जिसे मुखबिर के इशारे पर एसटीएफ की टीम बल प्रयोग कर उसे रोककर चेक किया , तो उसमें दो किलो स्मैक बरामद हुई। मौके पर ही एसटीएफ ने मो0 सलमान को गिरफ्तार कर लिया ।

प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ पर मो0 सलमान ने बताया कि वह बाराबंकी में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह का सरगना है तथा स्व0 हाजी असगर अली का बेटा शादाब निवासी उसरी जैतपुर ,मो0 जमालू, मो0 गुलाम रसूल एवं सज्जन उसके ही गिरोह के सक्रिय सदस्य है, जो लोग लगभग आठ से उसके गैंग में रहकर तस्करी कर रहे है। पंचायत चुनाव मे इसकी हार हो गयी है, जिसमे लगभग 15 से 20 लाख रूपये खर्च भी हो गये है तथा लाॅकडाउन में माल की अच्छी खपत होने के कारण यह खुद ही शर्मा नामक व्यक्ति से स्मैक लेने झालावाड चला गया था। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त संगठित गिरोह द्वारा अफीम, डोडा एव गांजा की भी तस्करी व्यापक रूप से हरियाणा, पंजाब एवं पकिस्तान ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलो मे संचालित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सलमान बाराबंकी जिले के सफदरगंज इलाके के पल्हरी का रहने वाला है। उसे कृष्णानगर थाने में दाखिल करा दिया। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।

Exit mobile version