उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगाम लगाने की लिए यूपी पुलिस जी तोड़ से लगी हुई है। इसी कड़ी में अंबेडकर नगर जिले में रविवार को देर रात्रि पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक अंतर्जनपदीय बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया है।
थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोतिगरपुर में चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखा। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा।
शोपियां में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस टीम ने उसका पीछा किया गया तो अभियुक्त बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे अभियुक्त मिथुन घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त को इलाज हेतु सीएचसी बसखारी में भर्ती करवाया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त जनपद बस्ती के थाना मुण्डेरवा से गैंगेस्टर का वांछित है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध कई संगीन मुकदमे दर्ज है। यह बस्ती जिले का गैंगस्टर में वांछित है।