Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का बिधूना पुलिस ने किया भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

arrested

औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता लगातार चोरी की घटनाओं की सूचना से औरैया पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए टीम गठित की जिसके क्रम में बिधूना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्यादीन डिग्री कॉलेज के पास से आवश्यक घेराबंदी कर जनपद बदायूं व जनपद औरैया के 7 चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक औरैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों ने 16 सितंबर को बकेवर थाना क्षेत्र के एक सुनार के यहां से ज्वेलरी चोरी की एवं 18 सितंबर को मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक सुनार के यहां चोरी की। दोनों सुनारों के यहां से चोरी किए गए आभूषण इन लोगों के पास बरामद हुए हैं।

इन लोगों के पास से सेंध लगाकर चोरी करने का सामान जैसे प्लास ,पेचकस ,लोहे की रॉड,वायर कटर, लकड़ी काटने वाली आरी ,लोहे काटने वाली 3 आरी एवं 10 ब्लेड , 1इनवर्टर ,1 मारुित सुजुकी इको कार ,दो 315 बोर के तमंचे व 20 जिंदा कारतूस तथा चोरी किया हुआ सामान 2 किलो 350 ग्राम सफेद धातु के आभूषण ,80 ग्राम पीली धातु के आभूषण एवं कुछ ज्वेलरी इन लोगों ने बेच दी थी। इनके पास से 69800 रुपये भी बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अन्य चोरी की घटनाओं को जल्द खुलासा किया जाएगा । यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।

Exit mobile version