Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 15 बाइकों के साथ चार गिरफ्तार

अयोध्या। जनपद के थाना पटरंगा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वही पटरंगा इलाके में अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है।

अयोध्या पुलिस ने चोरी की 15 मोटर साईकिल समेत 04 शातिर वाहन चोर को किया है।पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण एसके सिंह ने बताया कि मोटर साइकिल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

चेकिंग के दौरान उनके वाहनों के कागजात फर्जी मिले और उनकी बाइके चोरी की थी।उनसे पूछताछ के दौरान चोरी की 15 बाइकें बरामद की गई है। जिनके रजिस्ट्रेशन के कागज फर्जी मिले है। एसपी ग्रामीण एसके सिंह ने बताया कि पुलिस ने इनके जरिए फर्जी मोटर व्हीकल के कागजात तैयार करने वाले दो आरोपितों शिया साहू व दीपक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है।

उनके पास से फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर कंप्यूटर स्कैनर प्रिंटर मानिटर आदि भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में दिनेश रावत पुत्र हरिश्चन्द्र रावत नि0 बहापुर मजरे भवानीपुर (बाबा बाजार) थाना मवई, राजेश कुमार पुत्र मेवालाल नि0 शहबाजपुर थाना रूदौली, शिवा साहू पुत्र राधेश्याम साहू नि0 शिवपुरी, तेली टोला, रिकाबगंज, कोतवाली नगर  व दीपक श्रीवास्तव उर्फ दुर्गेश कुमार पुत्र स्व0 कृष्ण मुरारी लाल नि0 हौसिला नगर, सिविल साइन्स, कोतवाली नगर शामिल हैं।

 

Exit mobile version