Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का दिलचस्प ‘अड्डा’

lounge

lounge

लाइफ़स्टाइल डेस्क। कोरोना वायरस महामारी ने काफी लंबे समय तक खाने के शौकीन लोगों को अपने मनपसंद जायके से दूर रखा। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान लोगों ने घर पर  कई डिशेज का लुफ्त तो उठाया लेकिन फिर भी बाहर जाकर दोस्तों से मिलना-जुलना और पार्टी करने की कमी ज्यादातर लोगों को खली।

बात करें, कैफे और रेस्टोरेंट की, तो लॉकडाउन में ढील के बाद ये जगह गुलजार हो रही हैं। ऐसे में अगर आप फूडी हैं और एक ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां अपनी फैमिली और दोस्तों संग अच्छे मूड के साथ शानदार खाने का लुत्फ उठाया जा सके, तो ‘शेवरॉन’ एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। दिल्ली के नजदीक गुरुग्राम में शेवरॉन एक शानदार लाउंज की शुरुआत हो रही है, जहां लोग अपने क्वारंटाइन की थकान को आसानी से मिटा सकते हैं।

कोरोना काल को ध्यान में रखकर इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लोगों को खाना खाते समय किसी भी तरह की भीड़-भाड़ जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। लाउंज को तीन फेज में बांटा गया है, जहां पहला फेज 12 बजे से 4 बजे के बीच है। इसे लंच के लिए निर्धारित किया गया है। दिन का दूसरा फेज 4 बजे से 8 बजे के बीच है, जिसमें आप शाम के दौरान जायकेदार स्नैक्स का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा तीसरा फेज काफी इंटरेस्टिंग और मजेदार है क्योंकि इस दौरान आप डिनर करते कलरफुल लाइट्स और बेहतरीन ट्रैक के साथ बेहतरीन म्यूजिक को भी एंजॉय कर पाएंगे।

शेवरॉन के फाउंडर केशव भारद्वाज का कहना है कि हमने कोरोना काल में लोगों की सेफ्टी का खास ख्याल रखा है और इस बात को सुनिश्चित किया है कि लोगों को रेगुलर सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बढ़िया खाना खिलाएं। इसके अलावा स्मोकिंग करने वाले लोगों के लिए अलग से स्मोकिंग जोन भी बनाया गया है जिससे अन्य लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके अलावा लाउंज के बाहर भी लोगों के पास कुदरती वातावरण में अपना मनपसंद खाना खाने का ऑप्शन मौजूद है।

Exit mobile version