Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार बोर्ड में ग्रेस अंक से पास विद्यार्थियों का इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

पटना| बिहार बोर्ड द्वारा ग्रेस अंक देकर पास हुए मैट्रिक के छात्रों का इंटर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार यानी सात अगस्त से शुरू किया गया। ये छात्र 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन के बाद इन छात्रों को इंटर नामांकन के दूसरी चयन सूची में शामिल किया जायेगा। छात्र ofssbihar.in पर आवेदन करेंगे। आपको बता दें कि

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के उन छात्रों को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया है जो एक या दो विषय में फेल हो गये थे। ऐसे छात्रों की संख्या एक लाख 41 हजार 677 हैं।

नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के जरिये लागू होगा नई शिक्षा नीति का कार्यरूप

कोरोना काल में कंपार्टमेंट परीक्षा न कराने को देखते हुए यह फैसला लिया गया। बोर्ड सूत्रों का मानना है कि अभी कोरोना के चलते दो तीन माह के बाद ही कंपार्टमेंटल परीक्षा हो सकती थी। रिजल्ट जारी होते-होते नवंबर हो जाता। ऐेसे में इंटर में नामांकन लेने से छात्र वंचित हो जाते। इसी कारण छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में आरक्षित प्रतिनिधियों की अनिवार्यता खत्म करने पर रोष

मैट्रिक में एक विषय में 1,08,459 और दो विषय में 99,688 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण थे।

Exit mobile version