Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंटरमीडिएट के छात्र की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

murder

murder

उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के चांदीनगर क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने इंटरमीडिएट के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये।

इलाके के पुलिस उपाधीक्षक एमएस रावत ने आज यहां जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चांदीनगर क्षेत्र के गौना गांव निवासी अजित सिंह का 18 वर्षीय पुत्र विकास रटौल स्थित सेंटमेरी इंटर कॉलेज का छात्र था। रविवार देर शाम वह अपनी रिश्तेदारी से आई महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुराना गाजियाबाद छोड़ने गया था।

उन्होंने बताया कि छात्र देर रात वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की, लेकिन फोन नहीं मिला। उसके बाद परिजनों ने सुराना गांव में रिश्तेदारी में जानकारी की तो पता चला कि वह महिला को छोड़कर वापस चला गया था।

यूपी पुलिस के खिलाड़ियों का इलाज करेगा KGMU, पांच साल के लिए MOU पर हुए हस्ताक्षर

उन्होंने बताया कि परिजन उसकी तलाश शुरू कर रहे थे। उसी बीच पता चला कि सहवानपुर गांव के पास एक युवक का शव और मोटरसाइकिल पड़ी है। परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो वह विकास ही था। हत्या के कारण का पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version