नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से सीएम आवास पर मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने चार घंटों तक मालीवाल से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब खबर है कि पुलिस केजरीवाल के घर पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, केजरीवाल के यहां जिस कंपनी के सीसीटीवी लगे हैं उन्हें चिट्ठी लिखकर फुटेज लिया जाएगा। इस घटनाक्रम से जुड़े तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालकर सबूत जुटाने का काम किया जाएगा।
तीन घंटे तक हुआ मेडिकल टेस्ट
वहीं इससे पहले स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) का तीन घंटे तक मेडिकल टेस्ट हुआ। इसमें उनका एक्सरे और सिटी स्कैन हुआ। उनकी आज मेडिकल रिपोर्ट आएगी। मालीवाल के चेहरे पर अंदरूनी चोट आई हैं।
बता दें कि केजरीवाल के घर के बाहर ही 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इन सबकी भी जांच की जाएगी। घटना वाले दिन 13 मई को स्वाति मालीवाल कितने बजे CM हाउस पहुंची। उन्हें सीएम हाउस के गेट पर कौन-कौन मिला। उन सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) टैक्सी से सीएम हाउस पहुंची थी। पुलिस उस टैक्सी ड्राइवर का बयान भी दर्ज करेगी। इसके अलावा बिभव कहां हो सकता है। इसका भी पता किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बिभव अमृतसर में है। पुलिस की तकरीबन 10 टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है, जिसमे चार टीम बिभव की लोकेशन का पता लगा रही है।
केजरीवाल घर के अंदर थे मौजूद
जिस वक्त स्वाति (Swati Maliwal) पर हमला हुआ उस वक्त अरविंद केजरीवाल भी घर के अंदर मौजूद थे। इसलिए दिल्ली पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस सीएम आवास पर मौजूद स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के भी बयान दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस सीएम आवास के अंदर लगे सीसीटीवी की भी जांच करेगी। स्वाति मालीवाल के आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साध ली है। वह बार-बार सवालों से बच रहे हैं।
विभव कुमार पर आरोप
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने ये आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाए हैं। पार्टी के नेता संजय सिंह ने बाद में बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।
संजय सिंह ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सोमवार को सीएम केजरीवाल से मिलने आई थीं। वो ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं। तभी विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की।
इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाने आई थीं और सीएम हाउस में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य पर मारपीट का आरोप लगाया था। हालांकि, स्वाति मालीवाल ने अब तक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी।