सिद्धार्थनगर। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से शनिवार को राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की कुलपति, प्रो. कविता शाह एवं प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों की महिला कुलपतियों ने शिष्टाचार भेंट कर उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर, महिला कुलपतियों ने राज्यपाल महोदया का तिलक इत्र और पुष्प माला पहना कर पारम्परिक रीति से स्वागत किया। राज्यपाल महोदया ने भी सभी महिला कुलपतियों को महिला दिवस की बधाई दी और उनके साथ संवाद भी किया।
साथ कुलाधिपति की प्रेरणा से सिद्धार्थ विश्विद्यालय की जनजातीय समूह की छात्रा कुमारी कलावती ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.नीता यादव को कुलाधिपती महोदया के द्वारा सम्मानित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति ने दी राज्यपाल को शुभकामनाएं
