भगवान श्रीकृष्ण के छठी महोत्सव पर अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास की ओर से आनलाइन लोकरंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास के अध्यक्ष परमानंद पांडेय ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के छतिहार उत्सव पर प्रतिभागियों ने सोहर और भक्तिगीतों की प्रस्तुति दी।
सुमन पांडेय की सोहर ‘जनमले किशन कन्हाई, गोकुल में बाजे बधाई हो’,कल्पना सक्सेना के सोहर गीत ‘देवकी के घर में जनमे किशन कन्हाई ,घर—घर बाजे शहनाई हो और सरला गुप्ता की सोहर ‘मथुरा में जन्म लिहिलैं कन्हैया, बधइया गोकुल में बाजे हो’ दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। इसके अतिरिक्त नर्वदा उर्फ मधु श्रीवास्तव,कंचन श्रीवास्तव, अंजली सिंह,भारती श्रीवास्तव गाजियाबाद, तन्नु कुमारी चौहान,रीता पांडेय,नीरु श्रीवास्तव ,शैली सिंह ने सोहर और भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
गणेश चतुर्थी: जानें कब होगा बप्पा का आगमन, शुभ मुहूर्त पर ऐसे करें पूजा
अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास के तत्वावधान में लोकरंग के आनलाइन श्री किशन छतिहार उत्सव पर भक्ति गीतों और सोहर का समापन राष्ट्रगान जन गण मन और जय हिन्द, जय भारत वन्दे-मातरम और जय भोजपुरी से हुआ।
इस अवसर पर न्यास के उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद दुबे, दिग्विजय मिश्र, संयुक्त सचिव राधेश्याम पांडेय, जे पी सिंह, न्यासी शाश्वत पाठक, प्रसून पांडेय, सुदर्शन दुबे, दिव्यांशु दुबे, अखिलेश द्विवेदी, दशरथ महतो, गयानाथ यादव, राहुल द्विवेदी और ऊषाकान्त मिश्र, विनीत तिवारी, निलेन्द्र त्रिपाठी, सुनील मिश्र, पुनीत निगम आदि भी आनलाइन मौजूद रहे।