Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय फर्जी पासपोर्ट व वीजा के रैकेट का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार

fake passport

fake passport

नई द‍िल्‍ली। दिल्ली पुलिस की इंद‍िरा गांध‍ी एयरपोर्ट यून‍िट ने बड़ी संख्‍या में फर्जी पासपोर्ट और फर्जी वीजा ( Fake Passport) के रैकेट का पर्दाफाश क‍िया है। द‍िल्‍ली पुल‍िस की आईजीआई यून‍िट ने इस मामले में रैकेट के मास्टरमाइंड जाकिर समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार क‍िया।

इन सभी के पास से पुल‍िस टीम ने 325 फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) , 175 फर्जी वीजा और अन्य संबंधित चीजें भी बरामद की हैं। यह लोग अंतरराष्ट्रीय नकली पासपोर्ट/ वीजा रैकेट को बड़े ही ऑर्गेनाइज्‍ड तरीके से संचाल‍ित कर रहे थे। इस पूरे मामले की पुष्‍ट‍ि आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी तनु शर्मा ने की है।

द‍िल्‍ली पुल‍िस से प्राप्‍त जानकारी के मुताब‍िक इन सभी फर्जी दस्‍तावेजों में चीन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिकी और अन्य देशों के वीजा समेत 1200 से अधिक रबर स्टैंप, 77 बायो पेज, 12 प्रिंटर, पॉलिमर स्टैंप मशीन, अल्ट्रा वायलेट लाइट मशीन भी बरामद की गई हैं। गैंग का मास्टरमाइंड जाकिर वेबसीरीज में भी पैसा लगा रहा है। द‍िल्‍ली पुल‍िस ने मास्टरमाइंड समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार क‍िया है।

सीएम योगी ने बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे पर व्यक्त किया शोक

बताते चलें क‍ि द‍िल्‍ली पुल‍िस अपने सभी ज‍िलों में ब‍िना वेल‍िड वीजा व पासपोर्ट के रह रहे व‍िदेशी नागर‍िकों पर लगातार श‍िकंजा कसती रहती है। आए द‍िन ऐसे व‍िदेशी नागर‍िकों को उनके देश में ड‍िपोर्ट करने का काम भी करती रही है। इसके साथ ही द‍िल्‍ली एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा व पासपोर्ट से यात्रा करने वालों पर दूसरी सुरक्षा एजेंस‍ियां कार्रवाई करती रही है। इस द‍िशा में आईजीआई एयरपोर्ट पर द‍िल्‍ली पुल‍िस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है।

Exit mobile version