उत्तर प्रदेश में बागपत के बिनौली क्षेत्र के जौहड़ी गांव निवासी वयोवृद्ध अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज चंद्रो तोमर कोरोना संक्रमित हो गई है।
उनके बेटे विनोद तोमर ने बताया कि सोमवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो जांच के बाद रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके बाद उन्हें मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती
निशानेबाज चंद्रो तोमर के कोरोना पाजिटिव होने से आसपास के क्षेत्रों में उनके प्रशंसकों के बीच मायूसी छा गई है। चारों ओर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।