Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

International Women’s Day: सीमा भवानी शौर्य अभियान ‘सशक्तिकरण सवारी’ रवाना

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) सीमा भवानी शौर्य अभियान (Seema Bhavani Shaurya Abhiyan) ‘सशक्तिकरण सवारी-2022’ (Sashaktikaran Sawari-2022)  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर मंगलवार सुबह 10 बजे इंडिया गेट से रवाना हुआ। बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष नुपुर सिंह ने सशक्तिकरण सवारी-2022 को झंडी दिखाकर रवाना किया।

बीएसएफ के प्रवक्ता कृष्णा राव ने बताया कि रॉयल एनफील्ड की मदद से आयोजित बीएसएफ सीमा भावानी ऑल.वुमेन डेयरडेविल मोटरसाइकिल के 36 सदस्य इंडपेक्टर हिमांशु सिरोही के नेतृत्व में 5280 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगी। पूरी टीम प्रत्येक दिन 264 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसका उद्देश्य महिलाओं की सकारात्मक दृश्यता बनाना है, ताकि देश भर में युवा लड़कियों और महिलाएं राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में उनकी प्रमुख भूमिका हो।

International Women’s Day पर Google ने अनोखा Doodle बनाकर महिलाओं को दिया सम्मान

कार्यक्रम में ध्वजारोहण समारोह के दौरान सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख महिला ओलंपियन, खिलाड़ी, द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को मुख्य अतिथि नुपुर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

यह हुई सम्मानित

-प्रीतम रानी स्विाच, भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान, द्रोणाचार्य अवार्डी और अर्जुन अवार्डी।

-रोसालिड एल राल्टे, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी।

-येंदला सौंदर्या, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी।

International Women’s Day:  जानें कैसे हुई अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरूआत

-प्रणति नायक, ओलंपिक जिम्नास्ट।

-सीमा पुनिया अंतिल, ओलंपिक डिस्कस थ्रोअर।

-सुचिका तारियाल हुड्डा, अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी और पदक विजेता, सैफ गेम्स।

इन राज्यों से जायेगी सीमा भवानी

बीएसएफ सीमा भवानी शौर्य अभियान “सशक्तिकरण सवारी – 2022” दिल्ली में इंडिया गेट से शुरू होते हुए पंजाब में वाघा अटारी सीमा और गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ओर जायेगा। यह अभियान 28 मार्च 2022 को चेन्नई में अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंचने से पहले चंडीगढ़, अमृतसर, अटारी, बीकानेर, जयपुर, उदयपुर, गांधीनगर, केवडिया, नासिक, सोलापुर, हैदराबाद, अनंतपुर, बैंगलोर और कन्याकुमारी से होकर गुजरेगा।

टीम स्कूली बच्चों, एनसीसी स्वयंसेवकों और युवाओं, विभिन्न सवारी समुदायों और दर्शकों के साथ बातचीत करेगी और पूर्वाग्रह, रूढ़िवादिता और भेदभाव से मुक्ति पर जोर देते हुए महिलाओं की क्षमताओं के बारे में जागरूकता लाने और जागरूकता लाने के इरादे से बातचीत करेगी।

Exit mobile version