Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अतंर्राष्ट्रीय नारी हिंसा विरोध दिवस : नायडू बोले-यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः

अतंर्राष्ट्रीय नारी हिंसा विरोध दिवस International Women's Violence Protest Day

अतंर्राष्ट्रीय नारी हिंसा विरोध दिवस

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अतंर्राष्ट्रीय नारी हिंसा विरोध दिवस के अवसर पर विश्व को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने का आह्वान किया है।

नायडू ने बुधवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि इस अवसर पर सभी को महिलाओं की सुरक्षा की शपथ लेनी चाहिए। उन्होंने संस्कृत की सूक्ति का उल्लेख करते हुए कहा​ कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः” उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान महिलाओं के विरुद्ध हिंसा सभ्य समाज के लिए कलंक है।

दुनिया के लोकतांत्रिक संस्‍थानों पर जब उठ रहे हैं सवाल, तब भारतीय संस्‍थानों को मिल रही है मजबूती: राष्‍ट्रपति

उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर समाज, परिवार तथा कार्यक्षेत्र में महिलाओं की आज़ादी और प्रतिभा के सम्मान का संकल्प लेना चाहिए।

उपराष्ट्रपति ने जयशंकर प्रसाद की प्रसिद्ध कविता का उल्लेख किया –
“ क्या कहती हो ठहरो नारी
संकल्प अश्रु जल से अपने।
तुम दान कर चुकी पहले ही
जीवन के सोने से सपने।
नारी तुम केवल श्रद्धा हो!
विश्वास रजत नग पगतल में।
पीयूष स्रोत सी बहा करो
जीवन के सुन्दर समतल में।”

Exit mobile version