Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPI पेमेंट के लिए अब नहीं चाहिए इंटरनेट और स्मार्टफोन, जानें तरीका

UPI

UPI

नई दिल्ली। आजकल डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करने का चलन बहुत बढ़ रहा है। डिजिटल पेमेंट Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप (upi payment) के जरिए किया जाता है जिसमें आपको इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती है। लेकिन अब आप स्मार्टफोन और इंटरनेट के बिना भी पेमेंट कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर ने घोषणा की हैं कि फीचर फोन वाले लोग जल्द ही भुगतान करने के लिए UPI का उपयोग कर सकेंगे।

फीचर फोन यूजर्स के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) यूपीआई (UPI) आधारित पेमेंट्स प्रोडक्ट लेकर आया है। इस UPI123Pay सुविधा के माध्यम से फीचर फोन यूजर्स स्मार्टफोन यूजर्स की तरह ही डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे।

इस सुविधा से यूजर्स काफी छोटी राशि का भुगतान भी आसानी से कर पाएंगे। आरबीआई ने डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24*7 हेल्पलाइन- डिजिसाथी को भी लॉन्च किया है। दास ने कहा कि डिजीसाथी डिजिटल भुगतान के लिए एक हेल्पलाइन है, जो यूजर्स शिक्षितऔर जागरूक करेगा।

अब SMS के जरिए भी कर सकेंगे पेमेंट

फ़ीचर फ़ोन स्मार्टफ़ोन जैसे नहीं होते है, ये बस कॉल करने और टेक्स्ट मेसेज भेजने जैसे बुनियादी कार्य कर सकता है। लेकिन अब फीचर फोन यूजर्स बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट तरीका देना बेहद महत्वपूर्ण है। फीचर फोन यूजर्स एसएमएस के माध्यम पेमेंट कर सकेंगे और इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है।

भारत में लगभग 118 करोड़ यूजर्स का एक बड़ा मोबाइल फोन कंज्यूमर बेस है। इसमें से बड़ी संख्या में यूजर्स अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्टेटिस्टा के मुताबिक जुलाई 2021 में करीब 74 करोड़ यूजर्स के पास स्मार्टफोन हैं।

बता दें कुछ समय पहले विशेष रूप से *99# सेवा सभी मोबाइल यूजर्स के लिए शुरू की गई थी, चाहे फोन मॉडल कुछ भी हो , ये सुविधा स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों को सपोर्ट करती है। साथ ही, UPI भुगतान करने के लिए फोन नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए।

Exit mobile version