देश में कोरोना महामारी के कारण कई प्रदेशों में लॉकडाउन जारी है। हालांकि लॉकडाउन से रुबरु पिछले साल ही देश हुआ है। साथ ही वर्क फ्राम होम का भी क्रेज बढ़ा है। इसके अलावा ऑनलाइन का डिमांड भी तेजी से लोकप्रिय हुआ है। इसी कड़ी में आज इंटरनेट एडं मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने आज कहा है कि 2025 तक लगभग 90 करोड़ लोगों तक इंटरनेट की सुविधा पहुंच जाएगी। व्हाट्सऐप को सरकार ने लगाई फटकार, नई प्राइवेट पॉलिसी को लेकर जताई गहरी आपत्ति। बता दें कि इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि 2025 तक ग्रामीण भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी से उछाल आएगी।
Vivo Y73 2021 इस महीने दे सकता है दस्तक, जानिए क्या होंगे फीचर्स
इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 62.20 करोड़ लोगों तक इंटरनेट की पहुंच थी। जिसमें अब तेजी देखी जा रही है। कांतार के कार्यकारी उपाध्यक्ष विश्वप्रिय भट्टाचार्य ने कहा कि देश भर में डिजिटल वातावरण तैयार हो चुका है। मोबाइल के माध्यम से इंटरनेट की पहुंच घर-घर ही नहीं बल्कि हर हाथ तक प्रसार होता जा रहा है। मालूम हो कि कोरोना महामारी से उपजे संकट के बाद अनेक सेक्टरों ने अपने यहां नौकरी करने वालों को घर से काम करने का इजाजत दे दी है। वहीं घर पर बैठे लोग खाली समय का उपयोग सोशल मीडिया पर ज्यादा कर रहे है। इस दौरान सोशल मीडिया पर अचानक से लोगों की बाढ़ आ गई है। जो सरकार की भी अच्छाई से लेकर बुराई तक करने में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने से नहीं चूक रही है।