Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों से कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद

दुनिया के इन देशों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट के दाम

दुनिया के इन देशों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट के दाम

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को घाटी क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से सभी कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गयी। घाटी में हालांकि ब्रॉडबैंड और फिक्स-लाइन इंटरनेट सामान्य रूप से काम कर रही है। घाटी में पांच अगस्त 2019 से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाये जाने के बाद से उच्च गति इंटरनेट सेवाएं निलंबित है।

आईटीबीपी के जवानों नें 17 हजार फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड सहित सभी सेल्युलर कंपनियों के मोबाइल इंटरनेट को मंगलवार सुबह से कश्मीर घाटी में एहतियातन निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि श्रीनगर के एसके क्रिकेट स्टेडियम सहित जिला और तहसील मुख्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त होने पर दोपहर बाद सेवाओं के बहाल होने के आसार है।

जिस बात को लेकर सरकार ने चेताया था, वही हुआ, किसानों और पुलिस में झड़प

उल्लेखनीय है कि 2005 से कश्मीर घाटी में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह आतंकवादियों के निशाने पर रहने के मद्देनजर एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की जाती रही है। केंद्र शासित प्रदेश की शीतकालीन राजधानी जम्मू में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जा रहा है।

Exit mobile version