Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गाजा में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड, इजराइल के संचार मंत्री ने दिए निर्देश

Gaza

Internet services suspended in Gaza

इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी हमास के बीच युद्ध (Israel-Hamas War) जारी है। इजरायल की सेना ने गाजा (Gaza) सिटी में रहने वाले हजारों लोगों को वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया। जिसके बाद इजरायल की ओर से जमीनी कार्रवाई किए जाने की आशंका तेज हो गई है।

गाजा पट्टी में  बिजली, पानी और ईंधन की सप्लाई के बाद अब इजरायल ने गाजा में इटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं। इजराइल के संचार मंत्री ने गाजा में सभी इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड करने का निर्देश दिया है।

संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जान बचा कर भागना घातक साबित हो सकता है, वहीं हमास ने इजरायल सेना के इस निर्देश को खारिज कर दिया और लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है।

इजरायल-फिलस्तीनी युद्ध के बीच शिया धर्म गुरु ने दिया विवादित बयान, हमास की तुलना भगत सिंह-चंद्रशेखर आजाद से की

खबरों के अनूुसार, इजरायली टैंक गाजा के साथ दक्षिणी सीमा की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच इजरायल ने इस बात की पुष्टि की है कि अभी भी 120 नागरिक हमास के कब्जे में हैं।  ऐसे में अब इजरायल के सामने असल चुनौती अपने बंदी बनाए गए नागरिकों की सुरक्षित रिहाई भी है।

Exit mobile version