Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर इंटरपोल ने अलर्ट किया जारी, अपराधी कर सकते हैं हमला

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर इंटरपोल का अलर्ट Interpol alerts about covid-19 vaccine

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर इंटरपोल का अलर्ट

नई दिल्ली। इंटरपोल ने 194 सदस्य देशों की प्रवर्तन एजेंसियों के लिए कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक वैश्विक अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी देश संगठित अपराध नेटवर्क द्वारा वैक्सीन को निशाना बनाए जाने को लेकर सावधान रहें। यह हमला ऑनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है। इसका मकसद कोरोना वैक्सीन की जानकारी को चुराना हो सकता है।

Weather Update : मैदानी इलाकों में गिरा तापमान, मौसम में बढ़ी गलन

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वेलेरी गिसकार्ड डिएस्टेंग का निधन

कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वेलेरी गिसकार्ड डिएस्टेंग का निधन हो गया है। उन्होंने 94 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। हाल ही में सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद वह स्वस्थ होकर घर भी लौट गए थे, लेकिन बुधवार को परेशानी बढ़ने पर फिर से भर्ती कराना पड़ा। वहीं, बुधवार देर रात उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। वेलेरी गिसकार्ड डिएस्टेंग 1974 से 1981 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे। डिएस्टेंग की पहचान यूरोपीय देशों को एकजुट करने के लिए होती है।

 

Exit mobile version