नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया।
दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी सहित अनेक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
धन शोधन मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगातार दूसरे दिन ईडी के समक्ष पेश होने से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने मंगलवार को नई दिल्ली जिले के कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए। बावजूद इसके नई दिल्ली एवं दक्षिण जिले के कई इलाकों में भारी जाम लग गया।
ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मोतिलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर ना जाएं। 7 बजे से 12 बजे तक इन सड़कों को बंद किया गया है। इन पर ट्रैफिक मूवमेंट संभव नहीं है। इसके साथ ही गोल मेठी चौराहा, तुगलक रोड चौराहा, क्लेरिज चौराहा, क्यू पॉइंट चौराहा, सुनहरी मस्जिद चौराहा, मौलाना आजाद रोड चौराहा और मान सिंह रोड चौराहा से बचने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि इन पर हैवी ट्रैफिक मूवमेंट होगा।
शुरू हुआ उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र, कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ की नारेबाज
नई दिल्ली में गोल डाक खाना, पटेल चौक, विंडसर पैलेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड से आगे बसों का परिचालन नहीं होगा। इसके साथ ही 10:45 से 11:15 तक एसपी मार्ग, धौला कुआं फ्लाइओवर और गुरुग्राम रोड से बचने की भी सलाह दी गई है। इससे पहले सोमवार को भी कांग्रेस के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली में कई सड़कों पर ट्रैफिक मूवमेंट बंद रहा तो कई पर भीषण जाम लगा।
उल्लेखनीय है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेशी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और मार्च निकाला। पुलिस ने मार्च की अनुमति नहीं दी थी, बावजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालने का प्रयास किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजधानी के अलग-अलग जगहों से करीब एक हजार कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
‘राहुल’ के करीब पहुंची रेस्क्यू टीम, 88 घंटे से बोरवेल में फंसा है मासूम
हिरासत में लिए गए नेताओं और कार्यकर्ताओं को बसों से दिल्ली के विभिन्न थानों में ले जाया गया। सोमवार को सबसे ज्यादा 459 लोगों को नई दिल्ली जिले से हिरासत में लिया गया। इसके अलावा दूसरे जिलों से पार्टी मुख्यालय तक पहुंचने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। महिला कार्यकर्ता को देर शाम छोड़ दिया गया। पुलिस हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 144 के आदेशों के उल्लंघन के तहत कानूनी कार्रवाई की गई थी।