Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतराज्यीय ऑटो फ्राड गैंग का पर्दाफाश, साढ़े सात करोड़ के वाहन बरामद

Auto Fraud

Auto Fraud

उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने अंतराज्यीय ऑटो फ्राड गैंग का खुलासा कर तीन सदस्यो को गिरफतार किया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहाॅ कहा कि गैंग के सदस्यो के पास से करीब साढ़े 7 करोड़ के वाहन पकड़े गए हैं । पकडे गये वाहनो की संख्या 41 है, जो चोरी की हैं । उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के इनकी संख्या हजारो मे हो सकती हैं जो एक अनुमान के मुताबिक दस हजार को भी पार कर सकती है। इसलिए इस तरह की वाहनो की जांच के लिए व्यापक जांच के लिए राज्य पुलिस को लिखा जा रहा है ।

योगी सरकार का विकास से कोई लेना-देना नहीं : प्रकाश जरवाल

खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख 75 हजार का इनाम दिया गया है । साल 2016 से पूरे प्रदेश में इस गैंग का नेटवर्क फैला हुआ है।

नागालैण्ड परिवहन विभाग में फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कर और वहा से एनओसी जारी कर वाहनो को यूपी के कइयों जिलों में चोरी के वाहनो को असली वाहन बना रजिस्टर किया जाता है ।

नागालैंड मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यो से इस गैंग ने चोरी की गाडियो को असली गाडी के तौर पर एआरटीओ आफिसो से मिली भगत करके दर्ज कराया । 41 ऐसे वाहनो को पकड़ा गया है जो पूर्वोत्तर राज्यो से चोरी के वाहनों को एआरटीओ से मिल कर असली बना संचालित करते थे।

सीएम योगी ने सीएमओ डॉ. जितेन्द्र पाल के निधन पर शोक व्यक्त किया

इस मामले मे तीन को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version