Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुठभेड़ के बाद अंतरराज्यीय इनामी बदमाश गिरफ्तार

Encounter

Encounter

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) के बाद अंतर्राज्यीय बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके कब्जे से अवैध हथियार व मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस उपाधीक्षक प्रीता सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर को थाना बालैनी पर राहुल पुत्र हरपाल निवासी ग्राम बाखरपुर बालैनी जनपद बागपत ने सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान का ताला तोडकर 150 पीस लोहे की प्लेट व 20 गाटर चोरी कर लिये गयं हैं। इस सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना बालैनी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित/शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बालैनी पुलिस ने वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्य अनीस पुत्र जान मौहम्मद निवासी ग्राम देहरा जनपद हापुड को घायलावस्था में व कलुआ पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम छौलस जनपद गौतमबुद्धनगर को मुठभेड़ (Encounter) के बाद घायलावास्था में व एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस, 01 अवैध पौनिया मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस तथा 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई है। अभियुक्त अनीस की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इसी मुकदमे में इस्तकबाल पुत्र इकबाल निवासी सिवालखास जनपद मेरठ, आसिफ पुत्र रशीद निवासी कस्बा डासना जिला गाजियाबाद व मसरूर पुत्र अकबर अली निवासी डासना गाजियाबाद को 02 दिसंबर को चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार कर जिला कारागार में निरुद्ध किया जा चुका है।

Exit mobile version