जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर थानाक्षेत्रांर्गत सोमवार की रात को अन्तरजनपदीय पांच डकैत गिरफ्तार (Arrested) किए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि गरियाव गांव के पास स्थित पेट्रोल पम्प के पास डकैती की योजना बनाते हुए पांच डकैतों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
अभियुक्तों में भदोही निवासी मनीष सिंह, रोहित गौड़, प्रभाकर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार गौतम और प्रयागराज निवासी दीपक यादव हैं। इनके पास से अवैध देशी तमंचा मय कारतूस, दो चाकू, 13 एटीएम कार्ड, दो चोरी की मोटरसाइकिल और 3210 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों के अन्तरजनपदीय डकैत होने का पता चला है।