Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पच्चीस हजार के ईनामी अन्तरराज्यीय वाहन चोर को एसटीएफ़ ने दबोचा

arrested

प्रयागराज। एसटीएफ (STF) की प्रयागराज फील्ड इकाई ने नैनी कोतवाली क्षेत्र से पच्चीस हजार के ईनामी अन्तरराज्यीय वाहन चोर को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार (Arrested) किया। टीम ने उसके कब्जे से आधार कार्ड, 870 रुपये , एक टिकट और मोबाइल फोन बरामद किया है।

उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार ने बताया कि बिहार के रोहतास जनपद के सहसा रामनगर थाना क्षेत्र के फसलगंज गीता घाट कालोनी निवासी सरोज कुमार उर्फ सरोज चौधरी पुत्र राम लाल चौधरी को नैनी परेड ग्राउंड पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन की खबर, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार

उक्त आरोपित के खिलाफ नैनी कोतवाली एवं रोहतास में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। फरार चल रहे ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ मुख्यालय से जारी आदेश के अनुपालन में टीमें सक्रिय थी। मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।a

Exit mobile version