कुशीनगर। पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस को इनके पास से चोरी की चार मोटर साइकिल, 1.50 लाख का गांजा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि थाना तमकुहीराज की पुलिस टीम ने ग्राम खुदरा टडवा मोड़ के वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान राजकुमार सिंह, गोधन महतो, मंजेश सिंह, आमोद सिंह, सूरज कुशवाहा, सुकई गुप्ता और शंकर गुप्ता के रूप में हुई है।
ये सभी सदस्य बिहार प्रान्त के गोपालगंज जनपद के निवासी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण बैंक, कार्यालय, मन्दिर आदि जगहों से लोगों की खड़ी बाइक चोरी कर उसे बिहार प्रान्त में ले जाकर बेचते हैं। अभियुक्त वाहनाें के फर्जी कागजात भी तैयार कर लेते हैं।
एसपी ने बताया कि उक्त आरोपियों पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।