हर कोई अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना चाहता है. इसलिए लोग तरह-तरह की सेविंग स्कीम्स (Savings Schemes) में निवेश करते हैं. पोस्ट ऑफिस भी कई तरह की सेविंग स्कीम्स (Savings Schemes) चलाता है. देश के करोड़ों लोगों ने पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स निवेश किया है. क्योंकि माना जाता है कि इसमें निवेश की राशि सुरक्षित रहती है. पोस्ट ऑफिस की कई पॉपुलर स्कीमें हैं, इनमें से एक है सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना (Sumangal Rural Postal Life Insurance). ये स्कीम खास तौर पर ग्रमीण इलाकों के लिए है.
10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस
19 से 45 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का लाभ उठा सकता है. इस स्कीम में 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है. इस स्कीम में दो मैच्योरिटी पीरियड होते हैं. पॉलिसीधारक 15 साल या 20 साल के मैच्योरिटी पीरियड को चुन सकता है.
मिलता है मनी बैक
15 साल की मैच्योरिटी पीरियड के तहत बीमित राशि का 20-20 फीसदी 6,9 और 12 साल पूरे होने पर मनी बैक के रूप में मिलेगा. वहीं, 20 साल की मैच्योरिटी पर बीमित व्यक्ति को 8,12,16 साल पूरे होने पर मनी बैक मिलता है. बाकी की 40 फीसदी राशि मैच्योरिटी पर बोनस के साथ मिलती है.
अगर 25 साल का कोई व्यक्ति सात लाख रुपये की सम एश्योर्ड के साथ 20 साल की पॉलिसी लेता है, तो उसे हर दिन 95 रुपये का प्रीमियम देना होगा. यह एक महीने में 2850 रुपये और 6 महीने में 17,100 रुपये है. मैच्योरिटी पर ये रकम 14 लाख रुपये हो जाएगी.
कैसे मिलेगा 14 लाख?
20 साल की पॉलिसी में सात लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ 8वें, 12वें और 16वें साल में तय राशि का 20 फीसदी कैशबैक के रूप में मिलता है. सात लाख रुपये की 20 फीसदी राशि 1.4 लाख रुपये है. तीन बार भुगतान के बाद ये कुल 4.2 लाख रुपये हो जाएगी.
इसके बाद 20वें साल में आपको 2.8 लाख रुपये मिलेंगे. इससे समय एश्योर्ड की राशि पूरी हो जाएगी. इसके बाद आपको सालाना 48 रुपये प्रति हजार के हिसाब से बोनस मिलेगा. 20 साल में ये राशि 6.72 लाख रुपये हो जाएगी. इस तरह मैच्योरिटी पर आपको कुल 9.52 लाख रुपये मिलेंगे. मनी बैक और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि एक साथ 13.72 लाख रुपये हो जाएगी.