हर इंसान की चाहत होती है कि उसका बुढ़ापा बिना किसी दिक्कत के आराम से बीते। इसके लिए वह जवानी के दिनों से ही निवेश करना शुरू कर देता है। लेकिन, बहुत से लोग सरकारी या प्राइवेट नौकरी करते हैं। ऐसे में इन लोगों को 60 साल की उम्र होने पर रिटायरमेंट के रूप में बहुत ही मोटी रकम मिलती है। ऐसे में रिटायरमेंट के बाद बहुत से लोग उलझन में फंस जाते हैं कि इतनी मोटी रकम को कहां पर निवेश किया जाए, ताकि अच्छी ब्याज दरें मिलें। लेकिन अब लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें निवेश करने पर सीनियर सिटीजन को बंपर रिटर्न मिलेगा।
दरअसल, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक और सरकार भी कई योजनाएं चला रहे हैं। लेकिन वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) की बात ही अलग है। यह योजना बुजुर्गों के लिए बहुत ही शानदार है। इसमें निवेश करने पर बुजुर्गों को एक समय के बाद अच्छा रिटर्न मिलेगा। क्योंकि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत अच्छी ब्याज दरें मिलती हैं। वर्तमान में अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं, तो आपको 8.2% के हिसाब से ब्याज मिलेगा।
1000 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं
खास बात यह है कि बुजुर्ग व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या इससे अधिक है वो वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) में पूंजी इन्वेस्ट कर सकता है। इसके अलावा 55-60 वर्ष की उम्र के वे लोग भी जिन्होंने VRS ले लिया है, वो भी इसमें निवेश कर सकते हैं। बड़ी बात यह है कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) में निवेश करने के लिए बहुत अधित रकम की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें, तो 1000 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।
कई तरह के टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं
जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) में आप अधिकतम 30,00,000 रुपए तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। हालांकि, पहले अधिकतम इन्वेस्ट करने की सीमा 15 लाख रुपए थी। अगर आप अभी इसमें निवेश करते हैं, तो खाता खोलने की तारीख से 5 साल बाद जमा रकम मैच्योर हो जाती है।
राजा महमूदाबाद ने दुनिया को कहा अलविदा, बटलर पैलेस समेत कई मशहूर इमारतों के थे मालिक
इसका मतलब यह हुआ कि पांच साल बाद आप अपने खाते से एक अच्छी- खासी रकम निकाल सकते हैं। खास बात यह है कि इस योजना में जमा राशि पर तिमाही आधार पर ब्याज मिलता है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) में कई तरह के टैक्स के फायदे भी मिलते हैं।