असंगठित क्षेत्र के काम करने वालों को रिटायरमेंट के वक्त अपने रोज के खर्चों को मैनेज करने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। यदि आप भी ऐसे ही लोगों में आते हैं। अगर आप अपना रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं या करने वाले हैं तो आपके लिए इंडियन पोस्ट ऑफिस की स्कीम एक सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। आप पोस्ट ऑफिस की इस बेहतरीन स्कीम में सालाना कम से कम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं।
राजधानी में मेगा वैक्सीनेशन कैंप आज, मुस्लिम महिलाओं ने वैक्सीन में दिखायी रुचि
मौजूदा समय में इस गजब की योजना के अंतर्गत निवेश करने पर जमाकर्ता को सालाना 7.1 फीसद ब्याज दर का लाभ हासिल हो जाता है। हर एक वित्तीय साल के आखिर में ब्याज को जमाकर्ता के खाते में जमा कर दिया जाता है। इसके अलावा हासिल होने वाला ब्याज आयकर के दायरे से बाहर होता है। आप इसके तहत 15 साल तक इनवेस्ट कर सकते हैं, इसके बाद आपका खाता मेच्योर हो जाएगा।