Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना की वजह से टर्म प्लान की पड़ताल सबसे अधिक बढ़ी

life insurance

जीवन बीमा

नई दिल्ली। देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर उपभोक्ताओं में बीमा पॉलिसी को लेकर पूछताछ बढ़ी है। एसबीआई लाइफ-निल्सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की वजह से टर्म प्लान की पड़ताल सबसे अधिक बढ़ी है। अगर आप अपने और परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो जीवन बीमा का टर्म प्लान ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

टर्मप्लान में आपको बहुत ही कम प्रीमियम में काफी ऊंची कीमत का कवर मिलता है। इस तरह की पॉलिसी पूरी तरह सुरक्षा के लिहाज से ली जाती है। टर्म प्लान में पॉलिसी में मैच्योरिटी पर पैसों से जुड़ा कोई फायदा नहीं होता है लेकिन पॉलिसीधारक की असमय मृत्यु होने पर नामिनी को इंश्योर्ड रकम मिल जाती है। यह रकम परंपरागत जीवन बीमा प्लान से कई गुना ज्यादा होती है।

विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.44 करोड़ के करीब, 10.26 लाख से अधिक कालकवलित

एसबीआई लाइफ- ज़ोन 1 के अध्यक्ष, रवि कृष्णमूर्ति का कहना है कि कोरोना के पूर्व उपभोक्ता टर्म प्लान को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं थे, लेकिन ताजा सर्वे बेहद उत्साहवर्धक है। उनका कहना है कि अब उपभोक्ताओं का रुझान टर्म प्लान की ओर ज्यादा बढ़ा है और वह इसके बारे में पड़ताल कर खरीदना पसंद कर रहे हैं।

आप चार हजार रुपये में 50 लाख रुपये कवर वाला टर्म प्लान खरीद सकते हैं। जबकि करीब आठ हजार रुपये में एक करोड़ रुपये की पॉलिसी मिल सकती है। बीमा विशेषज्ञों का कहना है कि पॉलिसी जितनी कम उम्र में लेंगे उसका प्रीमियम उतना ही सस्ता होता है। टर्म प्लान खरीदते समय आपको उम्र और अवधि के तथ्यों को ध्यान में रखना चाहिए।

Exit mobile version