लखनऊ। भ्रष्टाचार के आरोपित आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति रहे प्रोफेसर विनय पाठक (Vinay Pathak) की संपत्तियों की जांच एसटीएफ ने शुरू कर दी है। इस मामले में विश्वविद्यालय कर्मचारी और कॉलेज संचालकों से पूछताछ की है।
एसटीएफ सूत्रों की माने तो प्रोफेसर विनय पाठक और इनके परिजनों के बैंक खातों की जांच कर रही है। इस दौरान यह पता चला है कि प्रोफेसर, उनके करीबियों एवं रिश्तेदारों के नाम जनपद आगरा, मथुरा, कानपुर और लखनऊ में करोड़ों की संपत्ति की जानकारी मिली है।
एकमुश्त में सोने की खरीद के बारे में भी पता चला है। अब इसको लेकर भी एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी यह भी मिली है कि विश्वविद्यालय में नियुक्तियां और कई मनमाने कार्य इनके जरिये से हुए हैं। एमबीबीएस कापियां बदले जाने के मामले में भी एसटीएफ को अहम जानकारी मिली है।