Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार का बड़ा फैसला, बिना मान्यता मदरसों की होगी उच्चस्तरीय जांच

Madrasa

Madrasa

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में बिना मान्यता चल रहे मदरसों (Madrasas) और अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति (Minority Scholarship) में गड़बड़ियों की उच्चस्तरीय जांच (High Level Inquiry) के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किया है।

बता दें कि प्रदेश में हजारों की संख्या में बिना किसी वैध मान्यता के मदरसे (Madrasas) चल रहे हैं। एसआईटी मदरसों (SIT Madrasas) को मिल रहे विदेशी फंड की भी जांच कर रही है। हाल ही में केंद्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति (Minority Scholarship) और शुल्क भरपाई के लिए आवेदन करने वाले 14 हजार छात्र फर्जी मिले हैं।

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इन मामलों को लेकर हम गंभीर हैं। उच्चस्तरीय जांच कराने का फैसला किया गया है। छात्रवृत्ति की केंद्रीय योजना हो या राज्य सरकार की योजना, हम उसमें पारदर्शिता बरतने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हर जिले में कड़ी जांच होगी, जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Exit mobile version