लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC) में उद्योगपतियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उनका निवेश सुरक्षित होगा। वहीं प्रदेश सरकार उन्हें सुरक्षा व संरक्षण देगी।
मुख्यमंत्री योगी (cm yogi) ने कहा कि हम लोगों ने विगत पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री के उस मंत्र को अंगीकार किया है जिसमें रिफार्म परफार्म और ट्रांन्सफार्म सुधार की बात कही गयी है।
UP increased its traditional enterprise export from Rs 88,000cr to Rs 1.56 lakh crores with effective action in schemes like ‘One District One Product’: UP CM Yogi Adityanath at the Ground Breaking Ceremony @ 3.0 of the UP Investors Summit, at Indira Gandhi Pratishthan in Lucknow pic.twitter.com/wpcNHd46Mc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 3, 2022
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश देश की छठी अर्थव्यवस्था से दूसरी अर्थव्यवस्था के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश आज अपने परम्परागत उद्योगों को बढ़ावा दे रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश में 66 हजार करोड़ का निवेश हुआ है।
योगी आदित्यनाथ (cm yogi) ने कहा कि एक करोड़ 61 लाख युवाओं को रोजगार सृजन के क्षेत्र में लगाया गया।
महामहिम ने अपने पैतृक घर को बनाया ‘मिलन केंद्र’, गरीब बेटियों की होगी शादी
पांच लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी भी हमारी सरकार ने दी है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड जो आजादी के बाद से पानी के लिए तरसता था। बुन्देलखण्ड में हर घर नल योजना को हम तेजी से आगे बढ़ा रहे है।