Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में उद्योगों की स्थापना के लिये निवेशकों दिया जाय अधिक से अधिक प्रोत्साहन: सीएम योगी

सीएम योगी CM Yogi

सीएम योगी

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्योगों के लिये नीति का सरलीकरण किया है। उन्होंने कहा कि अब इस बात की आवश्यकता है कि निवेशकों को सभी सुविधाएं सुलभ कराने के साथ उद्योगों की स्थापना के लिये उन्हें अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जाए।

श्री योगी मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में औद्योगिक निवेश का विशेष महत्व है। इससे जहां एक तरफ विकास होता है, तो दूसरी तरफ लोगों को रोजगार भी मिलता है। अतः प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिये अधिकारी पूरी रुचि लेकर कार्य करें।

 एटीएम से70.30 लाख नकदी गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख बरामद

धान क्रय केन्द्रों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीद केन्द्रों पर किसानों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और उनका भुगतान समय से कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील किसान भी आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसलिए उन्हें प्रगतिशील खेती के लिये प्रेरित किया जाए।

गोआश्रय स्थलों के सम्बन्ध में श्री योगी ने कहा कि इन्हें आय का केन्द्र बनाया जाए। इसके लिये इन्हें सीएनजी उत्पादन, गोबर के दीप निर्माण तथा अन्य आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग को शहरी क्षेत्रों में लागू की जा रही अमृत मिशन तथा स्मार्ट सिटी योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत कराये जाने वाले विकास कार्य पूरी गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरी किये जाएं।

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आर के तिवारी, औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई तथा सूचना नवनीत सहगल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version