Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एके शर्मा और कपिल देव अग्रवाल ने गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को महाकुंभ में आने के लिए किया आमंत्रित

Maha Kumbh

Maha Kumbh Invitation

लखनऊ। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उत्तर प्रदेश सरकार इस ऐतिहासिक आयोजन को दिव्य और भव्य रूप में प्रस्तुत करने के लिए देश-विदेश में व्यापक प्रचार अभियान चला रही है। इसी क्रम में विभिन्न राज्यों में मंत्रियों को नामित कर वहां के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख व्यक्तियों से भेंट के माध्यम से उन्हें महाकुंभ में आमंत्रित किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) और व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) को गुजरात में प्रचार-प्रसार और आमंत्रण कार्य हेतु नामित किया गया। इसी क्रम में रविवार को शाम में प्रदेश के दोनों मंत्रीगण गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचे।

गुजरात में उच्चस्तरीय मुलाकातें और आमंत्रण का पहला चरण

मंत्रीगण रविवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत अहमदाबाद पहुंचे। पहले दिन उन्होंने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से औपचारिक मुलाकात की।

अहमदाबाद में मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात के दौरान महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) की विशेषताओं पर चर्चा हुई और मंत्रीगण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महाकुम्भ को दिव्य और भव्य रूप से आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां कर रही है। मंत्रीगण ने मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गंगाजल युक्त कुंभ कलश, महाकुंभ 2025 का लोगो, मुख्यमंत्री का आमंत्रण पत्र, कुम्भ साहित्य और उत्तर प्रदेश का गुड़ भेंट किया।

इसके पश्चात मंत्रीगण ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से राजभवन जाकर मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल जी को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गंगाजल से कुंभ कलश, महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) का लोगो व मुख्यमंत्री का आमंत्रण पत्र, कुम्भ साहित्य और उत्तर प्रदेश का गुड़ भेंट किया गया। महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता का परिचय देते हुए उन्हें प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।

डिजिटल महाकुम्भ: योगी सरकार का नई पहल, मरीजों की इंटेंसिव केयर में भी मददगार बनेगा एआई

मंत्रीगण ने इस अवसर पर कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाला महाकुंभ (Maha Kumbh) न केवल आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का माध्यम भी है। प्रयागराज की त्रिवेणी के संगम में देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आकर प्रयागराज महाकुंभ के साक्षी बनेंगे। इसी दृष्टि से उत्तर प्रदेश सरकार महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां कर रही है। उन्होंने गुजरातवासियों से बड़ी संख्या में महाकुंभ में भाग लेने और सनातन संस्कृति का साक्षी बनने का आग्रह किया।

दूसरे दिन का कार्यक्रम: रोड शो के साथ जनसंपर्क अभियान और प्रेस कॉन्फ्रेंस

गुजरात दौरे के दूसरे दिन, 09 दिसम्बर को मंत्रीगण अहमदाबाद में महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) के प्रचार हेतु पूर्वान्ह 11:30 बजे से भव्य रोड शो करेंगे। इस दौरान विभिन्न समुदायों, संगठनों के प्रतिनिधियों और प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात कर उन्हें महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मंत्रीगण हयात होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरतवासियों को महाकुम्भ की जानकारी देंगे और उन्हें महाकुम्भ में आने और पुण्य प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करेंगे।

महाकुंभ: भारत की सांस्कृतिक धरोहर का वैश्विक परिचय का परिदृश्य बनेगा। उत्तर प्रदेश सरकार इस महापर्व को न केवल भारत बल्कि वैश्विक मंच पर अभूतपूर्व आयोजन के रूप में प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है। महाकुंभ को लेकर सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के सभी प्रयास किए जा रहे।

Exit mobile version