Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

iPhone 13 में मिलेगी बड़ी बैटरी और फास्ट 5G कनेक्टिविटी, जानें क्या होगी कीमत

iphone 13

Apple के अपकमिंग iPhone 13 की जल्द लॉन्चिंग होगी। लेकिन लॉन्चिंग से पहले फोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो रहे हैं, जिसके मुताबिक iPhone 13 में पहले के iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलेगी। TrendForce analysts की रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग iPhone 13 में दमदार 5G कवरेज दी जा सकती है।

कंपनी iPhone 13 को mmWave 5G कवरेज के साथ पेश कर सकती है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो iPhone 13 को इस साल सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा।  iPhone 13 को बड़ी बैटरी, फास्ट प्रोसेसर और mmWave 5G का सपोर्ट दिया जाएगा !  जिससे फोन की सेल में इजाफा हो सकेगा। एनालिस्ट का मानना है कि ज्यादातर देशों में इस साल तक mmWave 5G कवरेज मिलने लगेगी,

जिससे iphone 13 के जरिए यूजर्स हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी का लुत्फ उठा सकेंगे. बता दें कि mmWave नेटवर्क पर बाकी 5G नेटवर्क के मुकाबले फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है। हालांकि mmWave नेटवर्क काफी महंगा होता है। साथ ही इसका कवरेज एरिया कम होता है।

 

Exit mobile version