सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टो (53) के शानदार अर्धशतक और अफगानिस्तान के खतरनाक लेग स्पिनर राशिद खान (14 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को 15 रन से शिकस्त देकर आईपीएल-13 में पहली जीत का स्वाद चख लिया।
हैदराबाद ने बेयरस्टो (53) के अर्धशतक और कप्तान डेविड वार्नर (45) तथा केन विलियम्सन (41) के उपयोगी योगदान से 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर गेंदबाजों ख़ास तौर पर राशिद के सधे हुए प्रदर्शन से दिल्ली को 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन पर रोक लिया।
RCB के खिलाफ सुपर ओवर में बैटिंग के लिए कीरोन पोलार्ड संग क्यों भेजे गए हार्दिक पांड्या
हैदराबाद की तीन मैचों में यह पहली जीत है जबकि दिल्ली की तीन मैचों में यह पहली हार है। राशिद के तीन विकेटों के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 25 रन पर दो विकेट लिए जबकि खलील अहमद और टी नटराजन को एक-एक विकेट मिला।