नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का आगाज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के साथ होगा। डिफेंडिंग चैंपियन और रनर्स अप के बीच यह मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाएगा और इसका फाइनल 10 नवंबर को होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम की कोशिश पांचवां आईपीएल खिताब जीतने की होगी।
पेट्रोल कीमत घटाने के आदेश को किया खारिज, SC का समय बर्बाद करने के लिए लगाएंगे हर्जाना
मुंबई इंडियंस की टीम पांचवां खिताब जीतने के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है। टीम के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इस कड़ी में मुंबई इंडियंस ने टि्वटर के जरिये टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो शेयर किया।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस समय बेस्ट गेंदबाज हैं। अहम मौकों पर उन्होंने मुंबई इंडियंस को हर बार सहायता की है। उनकी विकेट लेने की क्षमता या बिना विकेट लिए अच्छी गेंदबाजी की क्षमता कम गेंदबाजों के पास है। बेशक उन्हें पिछले कुछ माह में अनेक चोटों से गुजरना पड़ा है। लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में मुंबई इंडिंयस का पहला विकल्प होंगे। बुमराह में आईपीएल में अबतक 77 मैचों में 7.55 की इकोनॉमी से 82 विकेट लिए।
पाकिस्तान पर लगा 5.8 बिलियन डॉलर का जुर्माना
पूरी टीम इस प्रकार हैं:
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पेटिंसन, मिशेल मैकक्लाघेन, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर नाइल, मोसिन खान, दिग्विजय देशमुख।