दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी (38 रन पर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन और अंबाटी रायुडू (71) तथा फाफ डू प्लेसिस (नाबाद 58) के बेहतरीन अर्धशतकों से पिछले उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल-13 के उद्घाटन मुकाबले में शनिवार को पांच विकेट से शिकस्त दे दी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर की मां का लंबी बीमारी के बाद निधन, ट्वीट कर दी जानकारी
चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन पर रोका और खराब शुरुआत के बावजूद रायुडू और डू प्लेसिस के अर्धशतकों से 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत कर दी।
#ChennaiSuperKings beat #MumbaiIndians by 5 wickets to win the first game of #IPL2020 at Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi, #UAE
(Pic Courtesy: Indian Premier League Twitter) pic.twitter.com/6Nd8BHAvO0
— ANI (@ANI) September 19, 2020
प्रियंका ने योगी को लिखा खत, कहा- प्रदेश का युवा हताश और परेशान है
फाफ डू प्लेसिस और अंबाटी रायुडू ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन की मैच विजयी साझेदारी की। चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ आईपीएल के 29 मुकाबलों में 12वीं जीत हासिल कर ली। मुंबई को टूर्नामेंट के इतिहास में आठवीं बार अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।