दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
दिल्ली ने आईपीएल 13 के अपने शुरुआती दो मैच जीते हैं जबकि हैदराबाद को अपने दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम ने इस मैच में आवेश खान की जगह इशांत शर्मा को अंतिम एकादश में शामिल किया है जो अपनी चोट से उबर गए हैं।
चीन के नए पैंतरे पर भारत का दो टूक जबाव, हम 1959 की LAC को नहीं मानते
हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए दो परिवर्तन किए हैं। उसने मोहम्मद नबी की जगह केन विलियम्सन और रिद्धिमान साहा के बदले अब्दुल समद को शामिल किया है।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैः
दिल्लीः पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरॉन हेत्मायेर, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कैगिसो रबादा, इशांत शर्मा, एनरिच नोर्त्जे
यूपी-बिहार जानें वाली ट्रेनें 25 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक फुल, दिवाली, छठ पर घर पहुंचना मुश्किल
हैदराबादः डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और टी नटराजन।