शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब खिलाफ आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले के लिए तीन बदलाव किये गए हैं। चोटिल विकेटकीपर ऋषभ पंत और कैरिबियाई खिलाड़ी शिमरोन हेत्माएर की टीम में वापसी हुई हैं तथा डेनियल सैम्स अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। पंजाब की तरफ से क्रिस जॉर्डन की जगह न्यूज़ीलैंड के जिमी नीशम को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
धोनी ने 200वें आईपीएल मैच पर कहा – आप से ही पता चला
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैः
दिल्लीः पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, शिमरोन हेत्माएर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कैगिसो रबादा, डेनियल सैम्स।
पंजाबः लोकेश राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, जिमी नीशम, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।