Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2020 : पृथ्वी का तूफानी अर्धशतक, दिल्ली ने चेन्नई को 176 रन का लक्ष्य दिया

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ

युवा ओपनर पृथ्वी शॉ (64) के शानदार अर्धशतक तथा शिखर धवन (35) ,विकेटकीपर रिषभ पंत (नाबाद 37) और कप्तान श्रेयस अय्यर (26) के महत्वपूर्ण योगदान से दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में शुक्रवार को 20 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पृथ्वी और शिखर ने पहले विकेट के लिए 94 रन की मजबूत साझेदारी की जबकि पंत और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। पृथ्वी ने इस आईपीएल का अपना पहला और पांचवां अर्धशतक बनाया। पृथ्वी ने 43 गेंदों पर 64 रन में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

IPL 2020 : चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता का टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

शिखर ने 27 गेंदों पर 35 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। पंत 25 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान अय्यर ने 22 गेंदों पर 26 रन पर एक चौका लगाया।

दिल्ली ने धीमी शुरुआत की और छह के पॉवरप्ले में मात्र 36 रन जोड़े लेकिन इसके बाद पंत और शिखर ने हाथ खोले और अगले चार ओवर में 52 रन ठोक डाले। 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 88 रन पहुंच गया। शिखर लेग स्पिनर पीयूष चावला को रिवर्स मारने की कोशिश में पगबाधा हो गए।

विराट-अनुष्का के सपोर्ट में आई जरीन खान, बोलीं- आपने जो कहा बिल्कुल आप पर सूट नहीं करता

पृथ्वी ने चावला की गेंद पर बाहर निकल कर मारने की कोशिश की लेकिन गेंद पैड से टकराकर विकेट के पीछे गयी और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने पृथ्वी को आसानी से स्टंप कर दिया। अय्यर ने तेज गेंदबाज सैम करेन को मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई और धोनी ने डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपक लिया। आखिरी ओवर में उतरे मार्कस स्टॉयनिस पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

चेन्नई ने इस मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी को बाहर रखा और उनकी जगह जोश हेजलवुड को अंतिम एकादश में जगह दी जबकि दिल्ली की टीम में रविचंद्रन अश्विन और मोहित शर्मा की जगह अमित मिश्रा और आवेश खान को शामिल किया गया।

Exit mobile version