कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान इयोन मोर्गन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
मुंबई और कोलकाता के बीच इस सत्र में इससे पहले भी मुकाबला हो चुका है जहां कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता ने इस मुकाबले के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं।
मैच से पहले आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने ग्राउंड पर किया ऐसा डांस
उसने कमलेश नागरकोटी और टॉम बेंटन की जगह शिवम मावी तथा क्रिस ग्रीन को टीम में शामिल किया है। मुंबई ने जेम्स पेटिनसन की जगह नाथन कोल्टर नाइल को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैः
कोलकाताः राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
मुंबईः रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कोल्टर नाइल औऱ जसप्रीत बुमराह।