नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) के 13वें सीजन में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर का आठ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला है। आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने वाले भारतीय क्रिकेटर अब राहुल बन गए हैं।
बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच के दौरान राहुल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। तेंदुलकर ने आठ साल पहले मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 63 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे।
बड़ी खबर : यूपी में भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन तीसरे फेज ट्रायल की अनुमति
28 वर्षीय राहुल ने यह मुकाम 60वीं पारी में हासिल कर लिया है। आईपीएल में वैसे सबसे तेज 2000 रनों का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 48 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया था। राहुल पिछले दो सीजन से किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे हैं और यह उनका इस फ्रेंचाइजी टीम के लिए तीसरा सीजन है। राहुल ने पिछले दो सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है।
उन्होंने 2018 में 659 रन और 2019 में 593 रन बनाए थे। 2016 में उनके बल्ले से 397 रन निकले थे, जबकि 2017 में वह चोट के चलते आईपीएल नहीं खेल पाए थे। इस साल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी कर रहे हैं। राहुल पिछले कुछ समय में अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं।
KXIP का प्लेइंग XI:
लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जेम्स नीशम, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कोटरेल, रवि बिश्नोई।
RCB का प्लेइंग XI:
देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।