इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम ने मयंक अग्रवाल (106) के तूफानी शतक और केएल राहुल (69) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया।
मयंक अग्रवाल के विस्फोट शतक और केएल राहुल की अर्धशकीय पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 224 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 223 रन बनाये। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने 106 रन और केएल राहुल ने 69 रन बनाये। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 183 रन की साझेदारी निभाई।
रिश्ते हुए शर्मसार : आठ सालों से भाई कर रहा था नाबालिग बहन का रेप, मां ने दिया बेटे का साथ
पंजाब की ओर से मैक्सवेल 13 और पूरन 8 गेंदों में 3 छक्के और एक चौके की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से अंकित राजपूत और टोम कुरेन ने एक-एक विकेट लिये।
राजस्थान के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने विस्फोटक पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा कर लिया। मयंक ने अपना शतक 45 गेंदों में 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के विस्फोट बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के 45 गेंदों में शतक की बराबरी कर ली। इस समय पंजाब का स्कोर बिना कोई नुकसान के 15 ओवर में 176 रन है।