Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2020 : सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरे सुपर ओवर में पंजाब ने मुंबई को हराया

IPL 2020

KXIP won the match

क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरे सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ और किंग्स इलेवन पंजाब ने सांसों को रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल में उम्मीदें जगाने वाली जीत हासिल कर ली।

मुंबई ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के 53 और कीरोन पोलार्ड की नाबाद 34 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल के 77 रनों से छह विकेट खोकर 176 रन बनाये और स्कोर टाई होने पर मैच फैसले के लिए सुपर ओवर में चला गया। पहले सुपर ओवर में पंजाब ने पांच रन बनाये जबकि मुंबई भी पांच रन ही बना सकी। दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 11 रन बनाये जबकि पंजाब ने 15 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पंजाब ने जसप्रीत बुमराह के पहले सुपर ओवर में निकोलस पूरन और लोकेश राहुल के विकेट खोकर पांच रन बनाये। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक मैदान पर उतरे। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी सुपर ओवर डाल रहे थे। शमी की पहली पांच गेंदों पर चार रन गए लेकिन आखिरी गेंद पर डी कॉक के रन आउट होने से स्कोर टाई हो गया और मैच फैसले के लिए फिर एक और सुपर ओवर में चला गया। शमी के सुपर ओवर में भी पांच रन गए।

युजवेंद्र चहल की मंगेतर ने शेयर की प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा के साथ फोटो

दूसरे सुपर ओवर में मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड उतरे जबकि पंजाब के लिए गेंद डालने आये क्रिस जॉर्डन। मुंबई ने 11 रन बनाये। मुंबई की तरफ से दूसरा सुपर डालने आये ट्रेंट बोल्ट और सामने थे क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल। गेल ने पहली गेंद पर छक्का मारा और दूसरी गेंद पर सिंगल लिया जबकि मयंक ने तीसरी और चौथी गेंद पर चौका मार कर मैच समाप्त कर दिया।

पंजाब की नौ मैचों में यह तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गया है जबकि मुंबई को नौ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Exit mobile version