Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2020 : सिराज की घातक गेंदबाजी ने कोलकाता को आठ विकेट से दी शिकस्त

IPL 2020

IPL 2020

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (आठ रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाईट राइडर्स को बुधवार को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से पीटकर आईपीएल तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

बेंगलुरु ने इस मुकाबले में कोलकाता को 20 ओवर में आठ विकेट पर 84 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 133 ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। बेंगलुरु की 10 मैचों में यह सातवीं जीत है और वह 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। कप्तान विराट कोहली की बेंगलुरु टीम अब प्लेऑफ में जगह बनाने से मात्र एक जीत दूर रह गयी है।

इस आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली कोलकाता को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। कोलकाता को आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने शेष चार मैचों में कम से कम तीन मैच जीतने होंगे।

WHO के चीफ वैज्ञानिक ने बताया कब तक आएगी कोरोना वैक्सीन?

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। ऐसा लग रहा था कि बेंगलुरु इस मुकाबले को बिना कोई विकेट गंवाए जीतेगी ताकि उसका नेट रन रेट कुछ सुधर सके लेकिन पिछले मैच के हीरो लॉकी फर्ग्युसन ने सातवें ओवर में आरोन फिंच को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा दिया। फिंच ने 21 गेंदों पर 16 रन में दो चौके लगाए।

इसी ओवर की चौथी गेंद पर देवदत्त पडिकल अनावश्यक रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। पडिकल ने 17 गेंदों पर 25 रन में तीन चौके लगाए। दो विकेट लगातार गिराने के बाद कप्तान विराट कोहली को मैदान में उतरना पड़ गया।

विराट और गुरकीरत सिंह मान ने बेंगलुरु को 14वें ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंच दिया। गुरकीरत ने ऊपरी बल्लेबाजी क्रम में मौका मिलाने का पूरा फायदा उठाते हुए 12 वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती पर लगातार दो चौके मारे। विराट ने 13वें ओवर में फर्ग्युसन की पहली गेंद पर चौका मारा और इस चौके के साथ आईपीएल में 500 चौके भी पूरे कर लिए। विराट ने टीम के लिए विजयी रन बनाया।

विराट ने नाबाद 18 और गुरकीरत ने नाबाद 21 रन बनाये। सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

सिराज को इस मुकाबले में शाहबाज अहमद की जगह शामिल किया गया और इस आईपीएल में सिराज का यह चौथा मैच था। सिराज ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता को अपने पहले स्पैल में झकझोर दिया।

सिराज ने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर में लगातार गेंदों पर राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को आउट कर दिया। सिराज ने अपने दूसरे ओवर में टॉम बैंटन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सिराज ने अपने पहले दो ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट लेकर कोलकाता को ऐसा झकझोरा कि टीम अंत तक नहीं उबर सकी।

चीनी हुवावे को कड़ी टक्कर देगा JIO, अमेरिका में हुई 5जी तकनीक की सफल टेस्टिंग

त्रिपाठी एक रन बना सके, राणा का खाता नहीं खुला जबकि बैंटन ने 10 रन बनाये। नवदीप सैनी ने शुभमन गिल को पारी के तीसरे ओवर में आउट किया। गिल ने छह गेंदों में एक रन बनाया। कोलकाता ने छह ओवर के पॉवरप्ले में मात्र 17 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिए।

रही सही कसर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को पगबाधा कर पूरी कर दी। कार्तिक 14 गेंदों में चार रन बना सके और कोलकाता का पांचवां विकेट 32 के स्कोर पर गिर गया। पैट कमिंस छठे बल्लेबाज के रूप में 40 के स्कोर पर आउट हुए। कमिंस का विकेट भी चहल ने झटका।

कप्तान इयोन मोर्गन ने संघर्ष करते हुए 34 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाये। मोर्गन का विकेट 57 के स्कोर पर गिरा। मोर्गन को वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया। कुलदीप यादव ने 12 और लॉकी फर्ग्युसन ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को 84 तक पहुंचाया। कुलदीप आखिरी गेंद पर रन आउट हुए।

बेंगलुरु के लिए सिराज के तीन विकेट के अलावा चहल ने 15 रन पर दो विकेट लिए जबकि सैनी और सुन्दर को एक एक विकेट मिला।

Exit mobile version