सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
हैदराबाद और कोलकाता ने टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले हारे हैं और दोनों टीमों की नजरें पहली जीत हासिल करने पर टिकी होंगी। हैदराबाद ने इस मैच में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए मिशेल मार्श की जगह मोहम्मद नबी, विजय शंकर की जगह रिद्धिमान साहा और संदीप शर्मा के स्थान पर खलील अहमद को टीम में शामिल किया है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को दी बड़ी चेतावनी, खाली करो पीओके
कोलकाता ने भी इस मुकाबले में दो बदलाव किए है। इस मैच में संदीप वारियर और निखिल की जगह टीम में कमलेश नागरकोटी और वरुण सीवी को शामिल किया गया है।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैंः
कोलकाताः सुनील नारायण, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण सीवी, कुलदीप यादव, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी
हैदराबादः जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और टी नटराजन।